Article

बीजेपी की सहयोगी टीडीपी ने किया मुस्लिम आरक्षण का समर्थन

 04 May 2024

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख़ एन. चंद्रबाबू नायडू ने मुस्लिमों को मिल रहे आरक्षण का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि टीडीपी के सत्ता में आने पर मुस्लिमों को मिल रहे 4 फ़ीसद आरक्षण को क़ायम रखा जायेगा। नायडू ने यह बात अन्नमय्या जिले के रायचोटी की चुनाव रैली में कही है। लोकसभा के चुनावों में टीडीपी भाजपा गठबंधन का हिस्सा है।



मुस्लिम वोटरों को लुभाने में लगी टीडीपी


चुनाव के मौसम में राजनीतिक दल लोकसभा में अपनी सीट को पक्की करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ना चाहते हैं। एक तरफ़ जहाँ भाजपा, ख़ासतौर से पीएम मोदी मुसलमान आरक्षण के ख़िलाफ़ कांग्रेस को घेरे हुए हैं, और आये दिन कोई न कोई आरोप लगा रही है। वहीं आंध्र प्रदेश में भाजपा की सहयोगी पार्टी टीडीपी ने मुसलमानों के आरक्षण को क़ायम रखने का वादा किया है। आंध्र प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस (युवजन श्रमिक रयाथु) ने भाजपा नेताओं के कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं जिसमें भाजपा मुस्लिम आरक्षण के ख़िलाफ़ बोल रही है।

वाईएसआर कांग्रेस ने दावा किया है कि अगर भाजपा सहयोगी टीडीपी सत्ता में आती है तो मुसलमानों को मिलने वाला ओबीसी आरक्षण को हटा दिया जायेगा। चंद्रबाबू नायडू के बेटे लोकेश नायडू ने कहा कि राज्य में मुस्लिम आरक्षण को ख़त्म करने का सवाल ही नहीं उठता। भाजपा मुस्लिमों के आरक्षण को तभी हटा सकती है तब वह अपने दम पर सत्ता में आयेगी। गठबंधन में रहते हुए भाजपा ऐसा कभी नहीं कर सकती है। उन्होंने कहा कि टीडीपी दशकों से ही आंध्र प्रदेश में अल्पसंख्यकों के कल्याण को प्राथमिकता दे रही है। जबकि तेलंगाना में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी चुनावी रैलियों में कहा था कि यदि उनकी सरकार राज्य में आती है तो भाजपा धर्म के आधार पर आरक्षण को ख़त्म कर देगी।

लोकेश नायडू कहते है कि चंद्रबाबू नायडू हमेशा कहते हुए आये हैं कि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े समुदायों को, चाहे वे किसी भी धर्म के हो, लाभ मिलना चाहिये। टीडीपी ने हमेशा देने का काम किया है, कभी कुछ लिया नहीं है।लोकेश ने कहा कि उनके ख़िलाफ़ कई फर्ज़ी वीडियो सोशल मीडिया में चलाये जा रहे हैं, जनता फर्ज़ी वीडियो को ख़ुद पहचान लेगी।